पांवटा साहिब/पालमपुर | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आज दिल्ली और हिमाचल में परिवारवाद वाली माँ- बेटे की पार्टी बनकर रह गयी है. अब वक्त राजा- रानी का नहीं, लोकतंत्र में जनता का है. आज राहुल बाबा और कांग्रेस की गारंटी कोई नहीं मानता, तो हिमाचल वाले क्या मानेंगे. ये बातें शाह ने सिर कमौर जिले के पांवटा नगर परिषद मैदान और कांगड़ा जिले की सुलह विधानसभा क्षेत्र के दैहण में जनसभाओं के दौरान कहीं.
शाह ने कहा कि केंद्र में 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार चली. आए दिन पाकिस्तान के आलिया, मालिया, जमालिया भारत की सीमाओं में घुस आते थे और हमारे जवानों के सिर काट ले जाते थे, लेकिन सोनिया-मनमोहन कुछ नहीं बोलते थे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में देश की सुरक्षा और सीमाएं मजबूत हो गई हैं. पाकिस्तान ने जब देश के उड़ी और पुलवामा में हमला किया तो मोदी सरकार ने 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तानी घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
सुलह के दैहण में शाह ने कहा कि वह हिमाचल की उन वीर माताओं को नमन करते हैं, जिनके बेटे देश की रक्षा करते सीमाओं पर शहीद हुए. शाह ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि वह हिमाचल की जनता से पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस ने 40 साल तक सत्ता की, लेकिन देश के सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन नहीं दे सके, जबकि नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही 2015 में सैनिकों की इस मांग को पूरा किया. मोदी और जयराम ठाकुर की डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है. जो लोग जनता में गारंटियां लेकर घूमते हैं, उनकी अपनी ही गारंटी नहीं है.
धर्म न मानने वाले उसका सम्मान क्या करेंगे… स्मृति
मनाली | केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मनाली के सरसेई में आयोजित भाजपा की चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर गरजीं. कहा, कि जो धर्म को नही मानते, वह धर्म का सम्मान क्या करेंगे.
कांग्रेस की सरकार होती तो कभी नहीं हटता 370: योगी
नेरचौक/गोहर (मंडी) | देश में अगर अभी भी कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में होती तो आज न ही कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटता और न ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होता और न ही कांग्रेस देश की सीमाओं की रक्षा करने में समर्थ होती. यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बल्ह के कंसा मैदान और नाचन के धनोटू में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
पहाड़ी हैं तैयार, फिर एक बार डबल इंजन सरकार: अनुराग
शिमला | चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की प्रदेश वासियों के लिए फैसले की घड़ी आ चुकी है. पहाड़ी हैं तैयार, फिर एक बार डबल इंजन सरकार. प्रचार के अंतिम दिन ठाकुर ने शिमला ग्रामीण, कसौली में जनसभा एवं सुजानपुर व हमीरपुर में विशाल रोड शो के माध्यम से प्रचार को धार दी और डबल इंजन की सरकार से प्रदेश को होने वाले चौतरफा लाभ का विशेष, उल्लेख किया. उन्होने दोहराया की कैसे दिल्ली और शिमला, दोनों में भाजपा सरकार आने से हिमाचल प्रदेश में चौतरफा विकास की गाड़ी कई गुना रफ़्तार से दौड़ पड़ी.
भाजपा मिशन और कांग्रेस कमीशन के लिए करती है काम: नड्डा
फतेहपुर (कांगड़ा) | भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ब्रहस्पतिवार को फतेहपुर के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा देश के समग्र विकास के लिए एक मिशन की तरह काम करती है. दोनों पार्टियों की कार्यशैली में यही फर्क है.