लखनऊ. आज कल हर पार्टी के नेता इस्तीफा देने के होड़ में लग गए हैं. बसपा और सपा के कई नेता ने इस्तीफा देने का सिलसिला चालू कर दिया. सबसे पहले ये सिलसिला सपा के दो विधान परिषद के सदस्यों ने इस्तीफा देकर शुरू किया. जिनका नाम है बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे एमएलसी इस्तीफा दे सकते हैं. उसके बाद दूसरी पार्टी बसपा में इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया. बसपा के एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह ने इस्तीफा दे दिया.वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि ये तीनों एमएलसी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
सपा के एमएलसी के इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा देश में भर में राजनीतिक भ्रष्टाचार फैला रही है. वहीं मायावती ने कहा कि सत्ता के भूख में भाजपा ने राजनीति की हर सीमा लांघ दी है. बता दें कि ठाकुर जयवीर सिंह मायावती के बहुत करीब हैं. वह बसपा की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. अब कहा ये जा रहा है कि जयवीर के पार्टी से बाहर जाने से मायवती की मुश्किलें और बढ़ गई है.
बता दें कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उनके लखनऊ एयरपोर्ट पर पैर रखते ही सपा पार्टी के अंदर खींचतान शुरू हो गई.
अमित शाह, केशव प्रसाद मौर्या और योगी आदित्यनाथ पर बड़ा फैसला ले सकते हैं. दोनों ही नेता मौजूदा समय में लोकसभा के सदस्य हैं और इन्हें छह महीने के भीतर यूपी के किसी एक सदन का सदस्य होना अनिवार्य है. लिहाजा इन्हें किस विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा जाए इस पर फैसला होगा.