नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में अपना पहला भाषण दिया. उन्होंने कहा कि हमें विरासत में गढ्ढे मिले थे, सरकार का बहुत सारा समय गढ्ढा भरने में ही गया है. जो काम पिछले 60 सालों में नहीं हुए, वो हमने इन चार सालों में कर दिखाए.
उन्होंने कहा कि 2013 में देश की जो स्थिति थी, उसे याद करने की जरूरत है. जब हमारी सरकार आई तो, देश में विकास की गति काफी गिरी हुई थी. महिलाएं देश में सुरक्षित नहीं थीं. सीमा की रक्षा करने वाले जवान सरकार के असहमति के चलते कुछ कर नहीं पा रहे थे.
माना बेरोजगारी समस्या है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पकौड़े वाले बयान का बचाव करते हुए अमित शाह ने पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बेरोजगारी से अच्छा है पकौड़े बेचकर पैसे कमाना परिश्रम से पैसे कमाना आज एक चायवाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री है.’ उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पर इस सदन में बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों ने इस मुद्दे को उठाया, मैं मानता हूं कि देश में बेरोजगारी समस्या है लेकिन 55 साल आपकी पार्टी ने देश में शासन किया तो आपने अब तक क्या किया. हमारी सरकार तो कुछ ही साल शासन में रही है, फिर भी हम इसका हल ढूंढने में लगे हैं.
पांंच साल एक ही परिवार ने राज किया
शाह बोले कि 30 साल के बाद देश में गैरकांग्रेसी सरकार पूरे बहुमत के साथ आई। हमारी पार्टी को बहुमत मिला था, लेकिन उसके बावजूद भी हमने एनडीए की अगुवाई में सरकार बनाई उन्होंने कहा कि जब मोदी जी को सदन का नेता चुना गया, उस दौरान उन्होंने कहा था कि ये सरकार गरीबों की सरकार होगी. हमारी सरकार गांधी और दीनदयाल के सपनों को पूरा करने में आगे बढ़ रही है.
अमित शाह बोले कि सरकार ने आते ही बड़े निर्णय लिए और जनधन योजना चलाई शाह बोले कि 55 साल तक देश में एक ही परिवार का राज रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी गरीबों के बैंक अकाउंट नहीं था. जब पीएम ने इसकी घोषणा की तो मेरा मन भी आशंकित था कि जो 60 साल में नहीं हुआ वो कैसे होगा लेकिन आज 31 करोड़ से ज्यादा बैंक अकाउंट खुल गए हैं.
गब्बर सिंह टैक्स पर पलटवार
अमित शाह ने ‘गब्बर सिंह टैक्स’ सरकार ने जो यह टैक्स लिया. उसका पैसा देश और लोगों के हित में खर्च होता है. उन्होंने कहा कि गब्बर सिंह एक डकैत था. कानून से बना हुआ टैक्स डैकत है क्या? अमित शाह ने कहा कि इससे मिलने वाला पैसा वन रैंक, वन पेंशन जैसी योजनाओं में जाता है, किसी गरीब के घर में चूल्हा जलाने के लिए जाता है.
मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
अमित शाह ने कहा कि 70 साल की आजादी के बाद भी 1.5 करोड़ परिवारों के पास गैस का चूल्हा नहीं था, हमने अभी तक 3 करोड़ से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन दे दिया है. हमारा लक्ष्य 8 करोड़ गैस कनेक्शन देने का है. अमित शाह बोले कि इनमें 30 फीसदी अनुसूचित जाति और 13 फीसदी अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को दिया गया है. हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत का ऐतिहासिक अभियान चलाया, जो लुटियंस दिल्ली में रहते हैं उन्हें इसका महत्व नहीं पता होगा.
शाह ने कहा कि इस देश में कई समय तक जातिवाद की राजनीति चली, पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. जब लाल बहादुर शास्त्री ने लोगों से एक समय का खाना छोड़ने को कहा तो लोगों ने उनकी बात मानी, उसके बाद अब पीएम मोदी के कहने पर लोगों ने अपनी गैस सब्सिडी को छोड़ दिया. हमारी सरकार ने सब्सिडी के पैसों से उज्जवला योजना चलाई.