नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह शनिवार से नॉर्थ ईस्ट के दौरे पर हैं. तीन दिवसीय दौरे पर गए शाह मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में चुनाव प्रचार करेंगे.
अमित शाह अपने दौरे की शुरुआत गारो हिल्स से करेंगे. यह मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की मजबूत पकड़ वाला इलाका माना जाता है. इस दौरे के दौरान शाह त्रिपुरा के अंबासा और उदयपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं शाह नागालैंड में भी रैली कर सकते हैं.
फरवरी में होने वाले मेघालय विधानसभा चुनाव से पहले शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि मेघालय में कांग्रेस अपने बागी विधायकों के तेवरों का सामना कर रही है. ऐसे में अमित शाह का यह दौरा कांग्रेस के लिए नई मुसीबतें खड़ी कर सकती हैं. खबरों के मुताबिक बीजेपी 60 सीटों में से 40 का टारगेट लेकर चल रही है.