नई दिल्ली. सदी के महानायक और बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. चाहे वह आज भले ही 75 साल के हो गये हैं, लेकिन उनके काम करने के तरीके को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा सकता. आज भी वह इतनी तंदुरुस्त हैं कि बॉलीवुड के यंग हीरो उनके सामने फेल हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये लोगों को बताया कि इस बार वह न दीवाली मनाएंगे और न ही अपना जन्मदिन. यह नहीं पता कि वह जन्मदिन और दीवाली क्यों नहीं मनाएंगे, लेकिन कयास लगाये जा रहे है कि मार्च के महीने में उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णाराज राय का किसी गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया था, हो सकता है कि इसी कारण से वह किसी भी तरह के सेलिब्रेशन से दूर रहना चाहते हों.
बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. वह अपने अभिनय की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी आवाज़ के लिये पूरी दुनिया में मशहूर हैं. देश ही नहीं विदशों में भी उनके अभिनय को बहुत पसंद किया जाता है.
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में आयी फिल्म ‘भुवन शोम’ से की. इस फिल्म में उन्होने अपनी आवाज़ दी थी. उसके बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ में काम किया था. इसके बाद अमिताभ ने बहुत सी फ़िल्मों में बतौर सहायक अभिनेता के तौर पर काम किया.
लेकिन उनको किसी भी फिल्म से कोई खासा पहचान नहीं मिल पायी. अमिताभ बच्चन को 1979 में आयी फिल्म ‘ज़ंजीर’ में बतौर मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला.यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद उन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक वह सफलता की सीढ़ी चढ़ते गये. इस तरह वह बॉलीवुड के बादशाह बन गये.
अमिताभ बच्चन का जन्म 11अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश में हरिवंशराय बच्चन और तेजी बच्चन के यहाँ हुआ था. अमिताभ के पिता एक लेखक थे. अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री जया बच्चन से शादी की है. इन दोनों के दो बच्चे हैं श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन.
अमिताभ बच्चन की आने वाली फ़िल्में
बादशाह की आने वाली फिल्मों में से सबसे पहली फिल्म है ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म में अमिताभ पहली बार आमिर खान के साथ नज़र आयेंगे. इसके बाद आने वाली फिल्म का नाम है 1’02 नॉटआउट’, ‘पेडमैन’, आंखे 2′
अमिताभ बच्चन की कुछ हिट फ़िल्में
‘आनंद’, ‘नमक हराम’, ‘शोले’, ‘अग्निपथ’, ‘मोहब्बतें’, ‘ब्लैक’, ‘पा’, ‘आखें’, ‘मर्द’ ‘काला पत्थर’, ‘पिंक’, ‘बागवान’ ‘अमर अकबर ऐथनी’.