नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन शुक्रवार रात अचानक तबयत बिगड़ने के कारण उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कर लिया. लेकिन कुछ देर बाद डॉक्टर ने उन्हें छोड़ दिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महानायक अस्पताल यहां पीठ के निचले हिस्से में शिकायत लेकर आये थे. उन्हें इंजेक्शन देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
बता दें कि शुक्रवार को ही अमिताभ और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट का टीजर रिलीज हुआ. दोनों कलाकार 27 साल के बाद एक साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म एक गुजराती नाटक पर आधारित है.