मंडी(सुंदरनगर). डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा स्कूल के छात्रों के लिए करियर कॉउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में एमिटी विश्वविद्यालय के सहायक प्रबंधक आशीष कौशल और आनंद गौतम ने बच्चों को बारहवीं के बाद सही करियर चुनने के सुझाव दिए.
उन्होने बच्चों को विज्ञान व कॉमर्स विषय की विभिन्न शाखाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने बच्चों को बताया कि हमें समय-समय पर मिली इस तरह की कार्यशालाओं से लाभान्वित होना चाहिए, ताकि हम अपने लिए सही भविष्य का निर्माण कर सकें.