मंडी (जोगिंद्रनगर). उद्योगपति व समाजसेवी प्रकाश राणा ने वांछित पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने जोगेंद्रनगर में आयोजित महिला शक्ति सम्मेलन में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीतने के बाद प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी को अपना सर्मथन देंगे.
राजेन्द्र राणा ने यह डर भी जाहिर किया कि पार्टी ज्वाइन करने के बाद भी टिकट देने में उनके साथ धोखेबाजी हो सकती है. महिलाओं को संबोधित करते हुये राणा ने कहा कि जब-जब नारी की आवाज गूंजी है बड़े बदलाव आये हैं.
उन्होंने कहा कि राजनीति में क्षेत्र का विकास करने आया हूं, आज तक अपनी कमाई का 10 प्रतिशत पुण्य के कामों में खर्च किया लेकिन राजनीति के माध्यम से इलाके का सर्वांगीण विकास और लोगों की सेवा करना चाहते हैं.
जोगेंद्रनगर हलके की दुर्दशा का नाम लिये बिना उन्होंने ठाकुर गुलाब सिंह को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि 40 वर्षो से यह लोग राजनीति में हैं, लेकिन वह इस हल्के के साथ न्याय नहीं कर पाये. आज लोगों को हल्के में शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है, सड़कों की हालत बेहद दयनीय है, स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत तो और भी खस्ताहाल है.
उन्होंने जोगेंद्रनगर में निगम का डिपो नहीं खुल पाने पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा, “नेता लोग चाहते तो इलाके को पर्यटन की दृष्टि के विकसित करते ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलता, लेकिन इनलोगों ने कुछ नहीं किया है.
उन्होंने खुद को ‘नंबर वन’ बताते हुए कहा कि अब वह घमन्ड की राजनीति का अन्त करने आये हैं. जिसमें मुझे आपके सहयोग की जरूरत है. इससे पहले राणा को कार्यकर्ताओं ने लड्डओं से तौला तथा हार पहना कर उनका स्वागत किया. सम्मेलन को लीला देवी, रीमा राणा, बलदेव राणा, कान्ता देवी, राकेश जम्वाल ने भी सम्बोधित किया.