नई दिल्ली. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल अब मध्य प्रदेश की राज्यपाल बन गईं हैं. मंगलवार को भोपाल में आनंदी बेन ने राज्यपाल के तौर पर शपथ ली. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता ने राजभवन में आनंदी बेन पटेल को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई. पटेल ने ओम प्रकाश कोहली की जगह ली है.
इसके साथ ही आनंदी बेन पटेल प्रदेश की 27वीं, तो वहीं बतौर महिला दूसरी राज्यपाल बनीं. प्रदेश की पहली महिला राज्यपाल सरला ग्रेवाल थीं. शपथ समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. वहीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सहित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
बस से पहुंची भोपाल
आनंदीबेन पटेल अहमदाबाद से परिवार के साथ एक खास बस में सवार होकर आईं. रास्ते में उन्होंने बकायदा रोड शो भी किया. सोमवार रात 8:25 बजे वह भोपाल पहुंचीं. 76 साल की आनंदीबेन ने बेटी अनार, बेटे संजय और परिवार के 15 सदस्यों के साथ गांधीनगर से उज्जैन तक 415 किलोमीटर का सफर बस से तय किया.
मालूम ही कि आनंदी बेन मई 2014 से अगस्त 2016 तक गुजरात की मुख्यमंत्री थीं. जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.