सोलन. सोलन के साथ लगती पड़ग पंचायत में स्थित प्राचीन बावड़ी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है. इस बावड़ी के आसपास रहने वाले कामगार अचानक बीमार होना शुरू हो गए थे, जिसका मुख्य कारण गंदा पानी उपयोग में लाना था. जब बावड़ी की जांच करवाई गई तो पानी में पेट्रोल मिला हुआ पाया गया. इस बारे में खोजबीन की गई तो पता चला कि बावड़ी के ऊपर स्थिति पेट्रोल पम्प से रिसाव हो रहा है, जो बावड़ी को प्रदूर्षित कर रहा है. यही नहीं बावड़ी के आसपास लोगों ने सीवरेज भी खुला रखा है, जिसके कारण इस क्षेत्र में पानी का एक मात्र स्त्रोत भी किसी काम का नहीं रहा है.
इस बारे में पंचायत के प्रधान जगदीश वर्मा का कहना है कि प्राचीन बावड़ी पूरी तरह से प्रदूर्षित हो चुकी है. जिसके कारण लोग भी बीमार पड़ रहे है. वहीं गांव के मुनीश ठाकुर ने बताया की बावंडी का पानी दूषित होने का मुख्य कारण पेट्रोल का रिसाव है, जिसके बारे में उनके संचालकों को सूचित कर दिया है.
गांव के वार्ड सदस्य अमित ठाकुर ने कहा कि बावड़ी का पानी पीने के साथ साथ फसल की सिंचाई के लिए भी उपयोग करते है. लेकिन पानी दूषित होने से पानी न ही पीने के लिए इतेमाल हो रहा है और न ही वह इस से खेतों को सींच पा रहे है. और उनकी फसल खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी है.