शिमला : ग्रामीण विकास व पंचायती राज एवं पशुपालन विभाग के मंत्री अनिल शर्मा ने जुब्बल-कोटखाई की ग्राम पंचायत कठासु में लगभग 25 लाख 50 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए. उन्होंने 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अतिथि गृह तथा 3.75 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत सभागार का लोकार्पण तथा 1.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन कठासु की आधारशिला रखी. इससे पूर्व, उन्होंने ग्राम पंचायत धार में 13.19 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पशु औषधालय भवन की आधारशिला भी रखी.
अनिल शर्मा ने कहा कि इस पशु औषधालय भवन के बनने से ग्राम पंचायत के लगभग 2000 लोगों के पालतू पशुओं के उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने तीन दिवसीय स्वर्गीय पूर्ण चंद मेमोरियल वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता भी की. इस अवसर पर उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नंदपुर टीम को 30 हजार रुपये और ट्रॉफी भी प्रदान की.
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने कहा कि सड़कें विकास की भाग्य रेखा है तथा प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया गया है. उन्होंने कहा कि जुब्बल-कोटखाई की सभी पंचायतों में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सार्वजनिक विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है. युवक मंडल कठासु द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में जुब्बल-कोटखाई तथा रोहडू की पंचायतों की 25 टीमों ने भाग लिया.