मंडी. ऊर्जा स्रोत मंत्री अनिल शर्मा ने ब्यास नदी पर 191 मेगावाट की थौना-पनौला जल विद्युत परियोजना का कार्य जल्द ही शुरुआत की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है. उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोखड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की और मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया.
ब्यास नदी पर बनेगी 191 मैगावाट की परियोजना
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में नई परियोजनाएं आरंभ करने के साथ ही गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के दोहन के लिए भी प्रयास किए जाएंगे. प्रदेश में लगभग 26 हजार मैगावाट जल विद्युत उत्पादन की क्षमता है और अभी तक लगभग 10,500 मैगावाट का दोहन ही किया गया है. उन्होंने कहा कि मंडी जिले में ब्यास नदी पर प्रस्तावित महत्वकांक्षी 191 मेगावाट क्षमता की थौना पनौला जल विद्युत परियोजना का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा.
इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ओर से 11 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने स्कूल परिसर में छोटे मैदान को पक्का कर बैडमिंटन तथा वॉलीबाल कोर्ट के निर्माण हेतु स्ट्रीमेट तैयार करने के निर्देश दिए और इसके लिए आवश्यकतानुसार धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बटाहर-गोखड़ा वाया सलवाणा सड़क के निर्माण कार्य को विधायक प्राथमिकता में डालने की भी घोषणा की.