परागपुर (कांगड़ा). विकास खंड परागपुर के अंतर्गत गांब बढ़ल ठोर के पशु औषधालय में पशुपालन विभाग द्वारा पशु मण्डी का आयोजन किया गया. मेले में ग्राम पंचायत बढ़ल ठोर के प्रधान राज कुमार व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा नंगल चौक के प्रबन्धक अंजन केशव विशेष रूप से मौजूद रहे. इस पशु मंडी में लगभग 60 पशुपालकों ने भाग लिया.
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, देहरा, डॉ सीमा गुलेरिया ने मेले में आये पशुपालकों को पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी. इस मौके पर डॉ दीपक शर्मा, डॉ शालू शेरिया व डॉ संजीव कुमार भाटिया ने उपस्थित पशुपालकों को पशुपालन, पशुपोषण व पशुओं से संबधित बीमारियों तथा उपचार बारे जानकारी प्रदान की.
पशु मंडी में तीन दुधारू पशुओं की बिक्री भी हुई जिसमें एक पशु की अधिकतम कीमत 65,000 रूपए लगाई गई. मेले में आये पशुपालक प्रीतम कटवाल, रुलिया मोहम्मद, निजामुद्दीन ने बताया की लगभग चार दशकों बाद बढ़ल ठोर में पशु मेले का आयोजन हुआ है. उपस्थित पशुपालकों ने हिमाचल सरकार से गुहार लगाई कि वर्ष में दो से तीन पशु मेले बढ़ल ठोर में लगाए जाएं. मेले में विभाग द्वारा उपस्थित पशुपालकों को पशुओं को खनिज लवण मिश्रण व पेट के कीड़ों की दवाइयां वितरित की गई. मेले में विभाग के कर्मचारी संजय कुमार, अरुण कुमार, सुरेश कुमार, दीपक कुमार, सरदीप सिंह सरफुद्दीन, मदन लाल व रमेश चंद भी उपस्थित रहे.