बिलासपुर. राज्य योजना विकास के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने स्वारघाट में लगभग 41 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पशु निरिक्षण एवं पशु चिकित्सालय भवन का शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि पशुपालन को बढ़ावा देने तथा अच्छी नस्ल के पशुओं को पालने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. जिससे किसान पशुपालन तथा खेती की ओर रुचि लें और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करें. उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता है.
रामलाल ने पशु चिकित्सालयों की जर्जर स्थिति को देखते हुए धन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार जताया. उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि इन पशु चिकित्सालय भवनों का निर्माण शीघ्र करें.