कुल्लू. राज्य स्तरीय जूडो प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अब कुल्लू की अनीशा बौध राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायेंगी.
बजौरा स्कूल की छात्रा अनीशा बौध मध्य प्रदेश के रीवा में 25 से 30 नवंबर तक होने वाली राष्ट्रीय जूडो प्रतिस्पर्धा में हिमाचल प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.
कोच को स्वर्ण पदक की उम्मीद
हिमाचल की टीम के साथ रीवा जा रहे जूडो के कोच सुनील कुमार, वीरेंद्र धोल्टा, सुशील चैहान व सपना चैहान ने बताया कि अनीशा बौध जूडो के खेल में पूरी तरह से पारंगत है और निश्चित तौर पर वह राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक पर कब्जा करेगी.
प्रदेश स्तर पर जीत चुकी है स्वर्ण
इससे पहले अनीशा बौध हमीरपूर में हुई स्कूली प्रदेश स्तरीय जूडो प्रतिस्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी है और यहीं से उसका चयन राष्ट्रीय जूडो प्रतिस्पर्धा के लिये हुआ. इसके अलावा हाल ही में शिमला में हुई ओपन जूडो प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं.