कुल्लू (आनी). आनी विधानसभा के विधायक किशोरी लाल सागर ने भाजपा शक्ति केंद्र आनी के आदर्श गांव थबोली में अपने धन्यवाद दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबका विकास भाजपा सरकार का मुख्य ध्येय है और ग्रामीण तथा पिछड़े क्षेत्रों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है. विधायक ने कहा कि इस समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के लिए जो भी घोषणाएं की गई, वह अभूतपूर्व हैं और इससे आनी क्षेत्र की जनता गदगद है.
गांव को मिली लाखों की सौगात
विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र और संसदीय क्षेत्र से लेकर केंद्र तक अब भाजपा की सरकार है और ऐसे में अब हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा और विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी.
उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों की मांग पर थबोली को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए दो लाख गांव में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए अलग से पेयजल योजना, गांव की महिला मंडल भवन की मरम्मत के लिए 50 हज़ार रुपये, धार गांव में भी महिला मंडल भवन को 50 हज़ार, सरस्वती विद्या मंदिर थनोग में परीक्षा हॉल के लिए एक लाख तक बढ़ाने की घोषणा की.
इस मौके पर विधायक किशोरीलाल सागर के साथ, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अन्नू ठाकुर, भाजपा जिला सचिव योगेश वर्मा, बीडीसी सदस्य संदीपना ठाकुर, सतीश, मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा, प्रचार सचिव यशवर्धन शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष प्रीतम सागर सहित अन्य कई अधिकारी, कर्मचारी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.