सिरमौर (पछाद). राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सनोरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समाहरोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नोणी से सेवानिवृत हुए डॉ. जगमोहन सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि ने शिरकत की.
इस दौरान मुख्य अतिथि व स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को आरम्भ किया गया. इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व मनमोहक प्रस्तुतियां पेश करके खूब वाहवाही लुटी. मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं खेलकूद स्पर्धाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने के लिए सम्मनित किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई.
यहां पर मुख्य अतिथि ठाकुर कहा कि हमें अपनी पढ़ाई एकाग्रचित होकर करनी चाहिए व पढ़ाई के साथ साथ स्कूल की अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर आगे रहना चाहिए व नशे से दूर रहना चाहिए.
प्रधानाचार्य द्वारा मुख्यातिथि का फूल-माला पहनकर स्वागत किया. स्कूली विद्यार्थीयो द्वारा मार्च पास्ट की सलामी भी दी गई. इस दौरान स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान, सदस्य सहित अध्यापक व विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे.