सोलन(बद्दी). आदर्श पब्लिक स्कूल झाड़माजरी ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब बद्दी के अध्यक्ष डीएन बंसल उपस्थित हुए. वहीं विशेष अतिथि इन्नहरव्हील क्लब बद्दी की अध्यक्षा शशि बंसल उपस्थ्ति हुई.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के स्वागत गीत से हुआ व दीप प्रज्वलन के बाद बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. नीरू चली घुमदी, ओ री चिडिय़ा, आवारा हुं आदि गीत, कव्वाली व देश भक्ति गीत गायकर लोगों का खूब मन मोहा. इसके अलावा हरियाणवी डांस, भारत नाट्यम, शिव पार्वती नृत्य, थीम संगीत, पंजाबी भांगड़ा व गिद्दी, नाटक, चुटकले, क्लासिकल डांस समेत अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
सम्मानित हुए बच्चे
स्कूल प्रधानाचार्य खेमलता मिनहास ने विभिन्न कार्यक्रमों में अव्वल रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के अलावा स्लोगन राईटिंग, साइंस क्विज, कैलीग्राफी, पोस्टर मेकिंग, डांस व कराटे आदि की भी शिक्षा दी जाती है.
मुख्यअतिथि डी.एन. बंसल व शशिबंसल ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साह होता है. इस मौके पर स्कूल चेयरप्रर्सन अनुराधा शर्मा, स्कूल एम.डी. संतोष कुमार, पूर्व बी.डी.सी. वाईसचेयर मैन बलविंद्र ठाकुर, बी.एल. शर्मा, राजेश कुमार, राकेश कुमार, अनीता, पुनम, सुरेश , रविंद्र, राजु समेत अनेक लोग उपस्थित थे.