मंडी. ब्यास नदी पर साढ़े चार करोड़ की लागत से एक और पुल बनने जा रहा है. मंडी के लोगों द्वारा पिछले 20 सालों से उठाई जा रही जालपा पुल की मांग अब पूरी होने जा रही है. यह भी एक इत्तफाक ही है कि प्रदेश में जय राम ठाकुर की अगुवाई में बनी सरकार के समय ही इसका टैंडर हुआ है.
मंडी वासियों के लिए यह पुल नई सरकार का नए साल में एक तोहफा हो सकता है. यह पुल 4 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा. पहले इसे पड्डल के जालपा माता मंदिर से पुरानी मंडी के जालपा मंदिर के बीच बनाया जाना था, मगर बीच में कुछ अड़चन आ जाने से अब यह शिव शंभु मंदिर के ऊपर से होकर पुरानी मंडी की इंदिरा आवास कालोनी के बीच बनेगा. यह पुल लोहे का सस्पेंशन शैली का होगा तथा इसकी लंबाई लगभग 125 मीटर होगी.
मंडी शहर में होगा ट्रैफिक का बोझ कम:
इस पुल के बन जाने से पुरानी मंडी और जवाहर नगर की ओर से आने वाले लोग अपने वाहनों में सीधे पड्डल मैदान, कालेज, आईटीआई, सदर थाना, बस स्टैंड की ओर आ जा सकेंगे. इससे शहर में निश्चित रूप से ट्रैफिक का बोझ कम होगा.