नई दिल्ली. ट्रेन में दिए जाने वाले वाले खाद्य पदार्थों की खराब गुणवत्ता की शिकायतों को दूर करने के लिए रेलवे ने एक और फैसला किया है. अब खाने के डिब्बे पर आपूर्तिकर्ता की जानकारी के साथ वजन, पैकिंग की तारीख भी लिखी होगी.
रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोनल प्रबंधकों को पत्र लिखा है कि यात्रियों को दिए जाने वाले सभी डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों पर आपूर्तिकर्ता ठेकेदारों की जानकारी, वजन, पैकिंग की तारीख के साथ शाकाहार और मांसाहार को बताने वाले संकेत को दर्ज किये जाएं.
डिब्बे पर विवरण देने का फैसला रेलमंत्री पीयूष गोयल के आदेश के बाद लिया गया है. रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (पर्यटन एवं कैटरिंग) संजीव गर्ग ने पत्र में कहा है, ”माननीय रेल मंत्री ने फैसला किया है कि खाने के प्रत्येक डिब्बे, जिसमें खाना पैक किया जाता है और जिसे ट्रेनों में बेचा जाता है, उसपर ये सभी विवरण होने चाहिए”.
इससे पूर्व ट्रेनों में मिलने वाले मांसाहार डिब्बाबंद भोजन पर लाल और शाकाहार के लिए हरे संकेतक लगे होते थे. रेलवे के इस फैसले से ठेकेदार के खिलाफ शिकायत करने में सहूलियत होगी.