नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में कासगंज हिंसा पर बरेली के डीएम के बाद अब एक महिला ऑफिसर ने पोस्ट लिखी है. कासगंज में मारे गए चंदन गुप्ता की मौत पर सहारनपुर में तैनात महिला ऑफिसर रश्मि वरुण ने लिखा कि चंदन गुप्ता को किसी दूसरे-तीसरे समुदाय ने नहीं बल्कि खुद भगवा ने मारा है.
पढ़ें: पूर्व फौजी डीएम ने दिखाया दम, दंगा भड़काने की कोशिशों पर देखिये क्या कहा
सहारनपुर की डिप्टी डायरेक्टर सांख्यिकी रश्मि वरुण ने 28 जनवरी को फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘तो ये थी कासगंज की तिरंगा रैली. यह कोई नई बात नहीं है. अंबेडकर जयंती पर सहारनपुर के सड़क दूधली में भी ऐसी ही रैली निकाली गई थी. उसमें से अंबेडकर गायब थे या कहिए कि भगवा रंग में विलीन हो गये थे. कासगंज में भी यही हुआ. तिरंगा गायब और भगवा शीर्ष पर. जो लड़का मारा गया, उसे किसी दूसरे, तीसरे समुदाय ने नहीं मारा. उसे केसरी, सफेद और हरे रंग की आड़ लेकर भगवा ने खुद मारा. जो नहीं बताया जा रहा है वो ये कि अब्दुल हमीद की मूर्ति या तस्वीर पे तिरंगा फहराने की बजाय इस तथाकथित तिरंगा रैली में चलने की जबरदस्ती की गई और केसरिया, सफेद, हरे और भगवा रंग पे लाल रंग भारी पड़ गया.’
पढ़ें: उत्तर प्रदेश: डीएम की पोस्ट से बढ़ा विवाद, सीएम योगी ने किया तलब
सफाई दी
पोस्ट लिखने के बाद उन्होंने इसपर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं लिखा जो किसी के खिलाफ हो. अगर किसी की भावना आहात हुई हो तो वह माफी मांगती हैं. इससे पहले बरेली के डीएम कैप्टन राघवेंद्र विक्रम सिंह ने भी कासगंज हिंसा पर फेसबुक पोस्ट लिखा था, जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तलब किया था.