सोलन. जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के नेतृत्व में पुलिस ने मूर्ति चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस शातिर चोर ने मन्दिर से एक नहीं बल्कि 6 मूर्तियां चोरी की थी. चोरी के बाद मूर्तियों को घर के पास ही छुपा दिया था.
पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि जुलाई 2017 में मूर्ति चोर हरीश ने प्राचीन देव बिनटा मन्दिर, जौनाजी से अष्ट धातुओं की 6 मूर्तियों पर हाथ साफ़ किया था चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वह चौपाल जा कर रहने लग गया था लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस शातिर चोर तक पहुंचने में कामयाब हो गई. पुलिस ने चोर को पकड़ने के साथ-साथ सभी मूर्तियां भी बरामद कर ली है.