हमीरपुर. सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश में लगभग 127 ब्लैक स्पॉट हैं. इसके साथ-साथ अन्य जगहों पर प्रदेश की जनता आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रही है. दुर्घटना बाहुल्य 314 में 90 स्पॉट ऐसे हैं जहां आये दिन एक्सीडेंट तो हो रहे हैं मगर सरकार इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस क़दम नहीं उठा रही है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जनता की इस परेशानी को नज़रंदाज कर अपनी पार्टी के भीतर मौजूद ब्लैक शीप(काली भेड़ें) ढूढ़ने में व्यस्त हैं. प्रदेश में मौजूद लगभग 127 ब्लैक स्पॉट में से 77 तो नेशनल हाइवे पर ही मौजूद हैं.
पिछले कुछ समय में एक स्थान विशेष पर लगभग 900 एक्सीडेंट हो चुके हैं. हिमाचल में ज़्यादातर सड़कें ऐसी हैं जहां लोक निर्माण विभाग ने क्रैश बैरियर नहीं लगाया है. वहीं दूसरी तरफ़ इस मुद्दे पर लोक निर्माण विभाग जिसके मुखिया स्वयं मुख्यमंत्री हैं अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं.