शिमला. हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने रेलमंत्री का पदभार सम्हालने पर पीयूष गोयल से मुलाक़ात कर उन्हें बधाई दी और आगामी रेलवे की परियोजनाओं में हिमाचल प्रदेश का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया.
ठाकुर ने इस मुलाक़ात के बारे में बताते हुए कहा, “पीयूष गोयल को मैंने रेल मंत्री बनने पर बधाई दी. मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मेरे निर्वाचन क्षेत्र में प्रस्तावित रेलवे परियोजनाओं में दौलतपुर चौक का उद्घाटन और उना-हमीरपुर रेलवे लाइन (50 किलोमीटर) का शिलान्यास करें.”
अपने मुलाकात में उन्होंंने पीयूष गोयल से रेलवे लाइन भंपाली-बिलासपुर-बेरी-मनाली-लेह पर जल्द काम शुरू करने की मांग की है. अनुराग ठाकुर ने कहा, “वर्ष 2013-14 में यूपीए सरकार के दौरान, तत्कालीन रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने सार्वजनिक घोषणा की थी कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बसाल में एक रेलवे स्टेशन स्थापित होगा, लेकिन अब तक यह घोषणा पूरी नहीं हुई है.
इसलिए, मैंने पीयूष गोयल से अनुरोध किया कि ऊना-हिमाचल-अंब-अंदौरा रेलवे लाइन पर डेरा बाबा रूद्रानंद आश्रम के नाम पर बसाल रेलवे स्टेशन की स्थापना के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करायें. अनुराग ने मांग की है कि इन परियोजनाओं के लिए उद्घाटन के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवायें और इनका शिलान्यास और उद्घाटन करें”.
रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय सामरिक महत्व की चार रेल लाइनें घोषित की हैं. इनमें से एक लाइन भंपाली-बिलासपुर-बेरी-मनाली-लेह है. इससे भारतीय सीमा को मुख्य रेलवे लाइनों और देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में मदद मिलेगी.