हमीरपुर. गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने अमरेली के कुन्कावव-वाडिया में भाजपा उम्मीदवार बावकु भाई उनधार और विधानसभा प्रभारी सुमीत शर्मा के साथ किसानों की जनसभा को सम्बोधित किया.
उन्होंने इस जनसभा में किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया. सभा को सम्बोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सही मायनों में धरतीपुत्र थे जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से समूचे भारत को एक सूत्र में पिरोया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों के हितों के लिए मोदी सरकार कितनी गम्भीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोदी सरकार ने कृषि मंत्रालय के लिए बजट आवंटन 7.81 प्रतिशत बढ़ाकर 2017-18 के लिए 52,655 करोड़ रुपए से इस वित्त वर्ष के 48,840.50 करोड़ कर दिया है.
यूपीए सरकार के चार वर्ष यथा 2010-11 से 2013-14 के बजट में कुल रु 1,04,337 करोड़ का बजटीय प्रावधान कृषि क्षेत्र के लिए किया गया था, वहीं वर्तमान सरकार द्वारा 2014-15 से 2017-18 तक कृषि क्षेत्र को कुल 1,64,415 करोड़ रुपये आवंटित किए गये हैं जो कि 57.58 प्रतिशत अधिक है.
ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए कृषि ऋण लक्ष्य 11 प्रतिशत तक बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया और सूक्ष्म सिंचाई और डेयरी प्रसंस्करण के लिए 5000 करोड़ रुपये के कोष के साथ दो समर्पित निधियों की घोषणा की है.