कांगड़ा. हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की भ्रष्ट सरकार माफिया राज चला रही है, इससे अब प्रदेश की जनता मुक्ति पाना चाहती है. उक्त शब्द शुक्रवार को कांगड़ा में युवा हुंकार रैली को संबोधित करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में हिमाचल को एक नंबर का दर्जा प्राप्त हुआ था, जबकि कांग्रेस सरकार में एक मासूम गुडिय़ा को इंसाफ दिलवाने के लिए प्रदेश की जनता को संघर्ष करना पड़ रहा है. गार्ड होशियार सिंह की ह्त्या हो गई और मुख्यमंत्री इसे सामान्य घटना बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास इतना भी समय नहीं है कि पीड़ित परिवारों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त कर सकें.
उन्होंने कहा कि थाने के हवालात में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है, इससे भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि सरकार भ्रष्टाचार के नशे में चूर है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनावों के समय बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान करके युवा वर्ग के साथ भद्दा मजाक किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पूर्व एक चार्ट बनाई थी, जिसमें कई आरोप लगाए गए थे परंतु अपने पांच साल के कार्यकाल में एक भी आरोप को वे सिद्ध नहीं कर पाए, जिससे साबित होता है कि वीरभद्र सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने जो चार्ट तैयार की थी वह केवल झूठ का पुलिंदा ही थी.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हिमाचली टोपी को विदेशों में भी मान दिलवा रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री हिमाचली टोपी का अपमान करते हैं. यह केवल उनकी संकीर्ण मानसिकता का ही प्रमाण है. उन्होंने कहा कि मोदी आज देश के ही नहीं, बल्कि विश्व के नेता बनकर उभर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
युवा रैली में शांता कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती आदि नेताओं ने अपनी बात रखी.