बिलासपुर(घुमारवीं). भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने बाड़ा-दा-घाट व घाघस में हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखाओं को उदघाटन किया. उन्होने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सुविधा खोलने के लिये केन्द्र सरकार लगातार काम कर रही है. इसी के मद्देनजर जगह-जगह गांव में बैंकों की शाखाऐं खेाली जा रही है. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में अनुराग ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की.
इस कार्यक्रम में उन्होने कई उपभोक्ताओं को एटीएम कार्ड भी बांटे. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश चहुंमुखी विकास की राह पे आगे बढ़ रहा है. अनुराग ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एम्स(AIIMS), आईआईटी(IIT) जैसे संस्थान हिमाचल को देकर प्रदेश को विकास की राह पर लेकर गये हैं.
अनुराग ने प्रदेश में राजमार्ग और फोरलेन सड़क बनाये जाने के लिये केंद्र सरकार का आभार जताया. अनुराग ठाकुर ने आशा की है कि प्रदेश के विकास में अब और तेजी आयेगी क्योंकि भाजपा हिमाचल में सरकार चलायेगी. उन्होने कहा कि घुमारवीं का क्षेत्र विकास से कोसो दूर रह गया. यहां लोगों की बिजली, पानी और सड़क जैसी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. उन्होने कहा कि इन सबकी जिम्मेदार कांग्रेस सरकार है इसलिये अब कांग्रेस सरकार की विदाई का वक़्त आ गया है.