मंडी(सरकाघाट). भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस अवसर पर हमीरपुर के लोकसभा सांसद एवं देश के युवा भाजपा नेता अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.
ओल्ड बस स्टैंड में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कांग्रेस सरकार पर खूब हमले किये. उन्होने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब तक की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है. उन्होने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में गुड़िया के हत्यारे को बचाया गया है. अनुराग ने कहा कि प्रदेश में ड्रग्स माफिया, खनन माफिया, डॉन माफिया का राज है. जिसे रोकने में वीरभद्र सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है.
अनुराग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम द्वारा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर लगाये आरोपों पर कहा कि, ‘सुखराम जी ने जो भी कहा होगा सोच-समझ कर ही कहा होगा.’ उन्होने कहा कि ‘हम तो पहले ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं, अब उसी कांग्रेस सरकार के वरिष्ठ नेता द्वारा मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाने से जनता में हमारे लगाये आरोप सही साबित हुए हैं.’
जनसभा की समाप्ति के तुरंत बाद सांसद सरकाघाट बाज़ार में सफ़ाई अभियान में शामिल हुए, जहां उन्होने कचरा उठा कर सभी को सफ़ाई अभियान जारी रखने के लिये प्रेरित किया.