कुल्लू. जिला कुल्लू की खेगसू सब्जी मंडी में इस बार अभी तक रिकॉर्ड तोड़ लाल रसीला सेब पहुंचा है. मंडियों में भी सेब के रेट बागवानों को अच्छे मिले हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. जिला के किसान बागवानों ने अब लोकल सब्जी मंडियों की ओर रूख कर दिया है.
इससे पहले ग्रामीण लोग दिल्ली, चंडीगढ़ की बाहर की मंडियों में अपने उत्पाद को बेचने के लिए जाया करते थे. जिस कारण बागवानों को सेब के दाम तो मिल जाते हैं लेकिन बागवानों का आधा पैसा किराए में ही पूरा हो जाता था, जिसका लाभ केवल बड़े बागवान ही उठा पाते थे. लेकिल जब से लोक सब्जी मंडियां खुली है तब से लेकर छुटपुट सेब बागवान भी लोकल सब्जी मंडियों में ही अपने सेब बेचकर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं.
खेगसू मंडी आगे
जिला कुल्लू में पिछले सप्ताह तक सात सब्जी मंडियों में 1387222 सेब की पेटियां पहुंचीं जिसमें सबसे अधिक खेप खेगसू सब्जी मंडी में पहुंची है. यह सारा सेब सब्जी मंडियों से बाहरी राज्यों की सब्जी मंडियों के लिए निर्यात हो रहा है. सब्जी मंडी में पहुंची सेब की पेटियों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो सबसे ज्यादा सेब जिला कुल्लू के अंतर्गत आती सब्जी मंडी खेगसू में पहुंचा है. जहां पर कई सालों का रिकॉर्ड टूटा है.
वहीं दूसरे नंबर पर बंदरोल और तीसरे नंबर पर पतलीकूहल सब्जी मंडी रही है. एपीएमसी कुल्लू एंड लाहुल-स्पीति के आंकड़ों के मुताबिक अब तक सब्जी मंडियों में कुल 1387222 सेब पेटियां पहुंचीं, जिसमें सब्जी मंडियों में एक करोड़ 2 लाख 78900 रूपये जिला में आय हुई है.
मणिकर्ण घाटी, गड़सा घाटी सहित स्नोर घाटी के लोग मंडी जिला के अंतर्गत आती टकोली सब्जी मंडी के लिए भी सेब बेचने ले जा रहे हैं. उन्हें इस सब्जी मंडी में भी अच्छे रेट मिल रहे हैं. हालांकि देश की सबसे बड़ी दिल्ली स्थित आजादपुर की सब्जी मंडी में कश्मीर का सेब शुरू होने से हिमाचल के सेब के रेट में कटौती हो गई है.
कहाँ कितने में
कुल्लू में 15 से 40 रुपए, भुंतर में 20 से 30 रुपए, बंदरोल में 20 से 30, पतलीकूहल में आठ रूपये से 35, चौरीबिहाल 10 से 36, खेगसू में 200 से 650 और बंजार में 100 से 200 रुपए प्रति बॉक्स के हिसाब से सेब बिका है.
वहीं एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति के अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा ने बताया कि जिले में अभी तक सेब का सीजन खत्म होने के कगार पर है लेकिन कुछ जगहों पर से अभी भी कुछ पेटियां सेब की मंडियों में पहुंच रही है. इस बार बागवानों को नजदीक की मंडियों में अच्छे दाम मिले हैं जिस कारण बागवानों ने लोक मंडियों का रूख किया है. जिसमें खेगसू मंडी से सर्वाधिक सेब पहुंचा है.
कहाँ कितने बॉक्स
मंडी बॉक्स
खेगसू 488222
बंजार 22113
कुल्लू 2190
भुंतर 71401
बंदरोल 398310
पतलीकूहल 373681
चौरीबिहाल 25405