मंडी (धर्मपुर). प्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक में धर्मपुर क्षेत्र की पिछले कई वर्षों से चली आ रही मांग को मंजूरी मिल गई है. धर्मपुर में सभी विभागों के कार्यालय थे लेकिन यहां आईपीएच विभाग का मंडल कार्यलय नहीं था. इसकी मांग कई वर्षों से की जा रही थी लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही कार्यकाल में आईपीएच विभाग का मंडल कार्यालय नहीं खुला.
अब धर्मपुर क्षेत्र को बड़ी सौगात मिल गई है और यहां आईपीएच का डिविजन ही नहीं बल्कि दो और आईपीएच के सबडिविजन भी खुलेंगे. जो टीहरा और मंडप में होगें. धर्मपुर की बात करें तो यहां पानी की भारी किल्लत रहती थी और यहां लोग पानी की समस्या से काफी परेशान रहते हैं लेकिन अब विभाग को मिली मंजूरी के बाद से यह कयास लगाए जा सकते है कि इस समस्या से निजाद मिल सकेगी.
क्षेत्र के लोगों पूर्व जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया, जिला परिषद सदस्य राजकुमार, बीडीसी सदस्य सुरेन्द्र बन्धू, विनोद कुमार, सज्योपिपलू के प्रधान कमलेश कुमार, विक्की, वीरीसिंह, विधी चंद, प्यार सिंह, नरेश कुमार, सत्या देवी, देशराज पालसरा सहित क्षेत्र के लोगों ने इसका स्वागत किया है.