भारत और चीन में सिक्किम के सीमा पर चल रहे विवाद को लेकर आज सेना प्रमुख जनरल विपिन सिंह रावत राज्य का दौरा करेंगे. सेना प्रमुख राज्य का दौरा कर ऑपरेशन सम्बन्धी मुद्दों का जायजा लेंगे तथा वह वरिष्ठ सेनाधिकारियों से बॉर्डर पर हुए घटनाओं पर चर्चा करेंगे. सिक्किम के सुदूर इलाके में इस महीने की शुरुआत में भारतीय सैनिकों एवं चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में टकराव के बाद दोनों सेनाओं के मध्य बढ़ते तनाव के बीच जनरल रावत राज्य का दौरा करने वाले hain
हालांकि इस दौरे को चीन के साथ हुए सीमा विवाद से जोड़ कर नहीं देखा जा रहा है. यह नियमित कार्य्रक्रम का हिस्सा माना जा रहा है.अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान जनरल रावत पूर्वोत्तर के विभिन्न गठन मुख्यालयों का दौरा करेंगे और क्षेत्र में ऑपरेशन संबंधी मामलों की समीक्षा करेंगे.