नई दिल्ली. पिछले दो महीनों से भारत और चीन के बीच चल रहा गतिरोध अब खत्म होने जा रहा है. दोनों देशों ने डोकलाम क्षेत्र से अपनी-अपनी सेनाओं को वापस हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डोकलाम क्षेत्र पर भूटान और चीन दोनों दावा करते रहे हैं. पिछले दिनों इस क्षेत्र में चीन ने सड़क निर्माण शुरू कर दिया था. भारत ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए सैन्य तैनाती की थी.
सोमवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने सीमा से दोनों देश की सेना के हटने की जानकारी दी है. मंत्रालय ने बताया है कि इस मुद्दे को लेकर चीन के साथ पिछले कुछ हफ्तों से हो रही बात-चीत में भारत अपनी चिंताओं और हितों से चीन को वाफिक कराने में कामयाब रहा है. जिसके बाद दोनों देश डोकलाम से अपनी-अपनी सेनाएं हटाने पर सहमत हुए हैं. डोकलाम में दोनों देश तेजी से सेनाएं पीछे हटा रहे हैं.
MEA Press Statement on Doklam Disengagement Understanding pic.twitter.com/fVo4N0eaf8
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 28, 2017
इस मुद्दे पर लगातार कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत होती रही है. मामले को लेकर विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की कोशिश की थी.
डोकलाम मुद्दे पर चीन ने दिखाये सैन्य तेवर