मंडी(सरकाघाट). विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर रेनू तिवारी ने रविवार को रिटर्निंग अधिकारी, सरकाघाट के एसडीएम डा. सुरेश जसवाल सहित सभी सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई कि मतदान करवाने के लिये जो भी पोलिंग पार्टियां संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचेगी उनकी उपस्थिति की सूचना सेक्टर ऑफिसर कार्यालय में दी जायेगी. सभी मतदान केन्द्रों का निरीीक्षण भी करेंगे ताकि पोलिंग पार्टियों को फर्नीचर,पानी तथा अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
सभी पोलिंग पार्टियां शाम को मतदान केन्द्र में पहुंचकर बूथ तैयार करेंगे और जो भी रिपोर्ट कार्यालय को भेजनी है उसे भी समय पर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे. रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट ने सभी सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनाव वाले दिन अपने सभी मतदान केन्द्रों पर जाकर विकलांगो तथा बुजुर्गों को मतदान करने में सहायता करेंगे.
उन्होंने बताया कि डेमोक्रेसी वैन तथा आगंनबाड़ी कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर रैलियां निकालकर लोगों को मतदान करने के लिये लगातार जागरूक किया जा रहा है. सुरक्षा से संबंधित जानकारियों की भी चर्चा की गयी.