दून(सोलन). पुलिस थाना बद्दी के तहत पुलिस ने चोरी किए लाखों के मशीनरी पार्ट्स सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जब उसके अमरावती स्थित कमरे की तलाशी ली तो उसके बैड बॉक्स के अंदर से चोरी किया हुआ लाखों के मशीनरी पार्ट्स को बरामद किया.
बद्दी बस स्टैंड पर दबिश दी
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे बद्दी पुलिस की एक टीम अतिरिक्त थाना प्रभारी राकेश रॉय की अगुवाई में गश्त पर थी. उस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बद्दी बस स्टैंड के समीप एक व्यक्ति चोरी किए गए माल को बेचने की फिराक में है. इस पर पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत बद्दी बस स्टैंड पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने रामसेवक, पुत्र गिरधारी प्रसाद, निवासी भोजपुर, झारखंड को गिरफ्तार कर लिया.
बिलांवाली स्थित ढाबे से गिरफ्तार
जब पुलिस ने रामसेवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने यह चोरी का माल साहब साह जोकि बिलांवाली में ढाबा चलाता है उसे आगे बेचने के लिए लिया था. जिस पर पुलिस ने साहब साह को उसके बिलांवाली स्थित ढाबे से गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा
बद्दी के डीएसपी राहुल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जब कंपनी के प्रबंधकों से इस बारे में बात की गई तो प्रबंधकों को चोरी के बारे में कोई सूचना नहीं थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जहां से उनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.