नई दिल्ली. दिल्ली सरकार में तीन बार मंत्री रह चुके अरविंदर सिंह लवली की कांग्रेस में घर वापसी हो गई है. उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. बता दें कि वह कुछ महीने पहले हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव के समय वह भाजपा में शामिल हुए थे. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि लवली और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात हुई जिसके बाद लवली ने कांग्रेस में आने का फैसला किया. बता दें कि बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को कांग्रेस के लिए बोझ बताया था.
अजय माकन ने ट्वीट कर लवली के कांग्रेस वापसी की खबर की पुष्टि की है. लवली ने अजय माकन से नाराजगी के कारण कांग्रेस का साथ छोड़ 4 अप्रैल 2017 को भाजपा ज्वॉइन कर ली थी. उस वक्त लवली ने कहा था अपने आत्मसम्मान के लिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ा है. बता दें कि लवली दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष के पद भी रह चुके हैं. शीला दीक्षित सरकार में लवली लगातार मंत्री थे. अब उनके दोबारा कांगेस में शामिल होने के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती बढ़ सकती हैं.