कुल्लू. मंडी की आरजू ने फाइनल राऊंड में 15 प्रतिभागियों को कड़े मुकाबले में हराकर शरद सुंदरी 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. राष्ट्रीय शरदोत्सव मनाली के अंतिम दिन शुक्रवार रात 12 बजे मंडी की आरजू के सिर मनाली की शरद सुंदरी का ताज सजा. आरजू ने 27 प्रतिभागी सुंदरियों में कांटे की टक्कर के बीच खिताब अपने नाम किया.
निकिता दूसरे व कुल्लू के बंजार की स्मृति तीसरे स्थान पर रही
शिमला की निकिता ठाकुर प्रथम उपविजेता जबकि कुल्लू के बंजार की स्मृति द्वितीय उपविजेता रही. आज पहले राऊंड में सुंदरियों ने रैंप पर कैटवॉक किया. दूसरे राऊंड में सुंदरियों का सीधा सामना जजों से हुआ. अधिकतर सुंदरियों ने पूरे आत्मविश्वास से प्रश्नों के जवाब दिए जबकि कुछेक सहमी सी नजर आईं.
शरद सुंदरी को नकदी, ट्रॉफी व ताज देकर किया सम्मानित
शरद सुंदरी को एक लाख रुपए, ट्रॉफी व ताज से सम्मानित किया गया. प्रथम उपविजेता को 50 हजार व द्वितीय उपविजेता को 30 हजार रुपए व ताज से सम्मानित किया गया. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने कार्निवाल के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी का आभार जताया.
इन प्रतिभागियों को भी किया सम्मानित
स्मृति को मिस सुंदर आंखों वाली, निकिता को मिस टैलेंट, शिवांशी ठाकुर को मिस फैशन आइकॉन, निधि चौहान को मिस ब्रिलियंट, आक्षी धर्मा को मिस रैंपवॉक, आरजू राणा को मिस फोटो जेनिक, तृप्ता चौहान को मिस कॉनियस, कनिष्का को मिस शाइनिंग स्टार, नीतीशी परमार को मिस गुडनैस एम्बैसेडर,सेजल को मिस विवसीओउस, दीपाली ठाकुर को मिस ग्लोविंग स्किन, तान्या वर्मा को मिस आयरन मैडन, रूपाक्षी शर्मा को मिस गेटवे गोडनैस, आरुषि को मिस एक्टिव व साक्षी को मिस आत्मीयता का खिताब दिया गया.
दुष्यंत ठाकुर ने वायस ऑफ विंटर कार्निवाल का खिताब अपने नाम किया
वायस ऑफ कार्निवाल के तीनों पुरस्कार इस वर्ष कुल्लू जिला के नाम रहे. सैंज से दुष्यंत ठाकुर ने कड़े मुकाबले के बीच वायस ऑफ विंटर कार्निवाल मनाली 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. कुल्लू की ही अर्पिता ठाकुर दूसरे स्थान पर, जबकि कुल्लू के ही शैलेश बौद्ध तीसरे स्थान पर रहे.