मंडी(सुंदरनगर). असहाय सेवा समिति का अर्धवार्षिक अधिवेशन रविवार को सम्पन्न हुआ. इस मौके पर डॉ. चंदन सूद ने उच्च रक्तचाप का आंखो पर प्रभाव सबंधित विषय पर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी.
इस अवसर पर समिति के महासचिव जोगिंद्र भारद्वाज ने बताया कि मौजूदा समय में समिति से आठ सौ सदस्य जुड़ चुके है, जिसमें 244 प्रमोटर और 23 पैटर्न मेंबर है. जबकि 535 मासिक सदस्य है.
उन्होंने पिछले छह माह की गतिविधियों की जानकारी दी कि समिति ने उपमंडल के तहत छह स्कूलों में 46 बच्चों पर शिक्षा के क्षेत्र में 1.32 लाख के करीब धन खर्च किया है. जबकि सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी पर 45 हजार के करीब खर्च आया है. इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में 77 हजार रुपये के करीब व्यय हुआ है.
इस मौके पर समिति संस्थापक जनकराज सेन, प्रधान सीएल गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान चित्र रेखा वैद्या, सलाहकार गोवर्धन लाल शर्मा, उपप्रधान विमला सैन, कोषाध्यक्ष कृष्ण चन्द वर्मा और अन्य सदस्य मौजूद रहे.