शिमला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का शिमला दौरा विवादों से भरा रहा. पास न मिलने से जहां युवा कांग्रेस नाराज दिखे. इसके साथ ही पुलिस महिला कांस्टेबल से उलझी डलहौजी की विधायक आशा कुमारी को थप्पड़ तक खाना पड़ गया. भीड़ के दौरान किसी बात को लेकर आशा कुमारी की महिला कांस्टेबल के साथ बहस हो गई, इस दौरान गुस्साई विधायिका ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया. वहीं, विधायक आशा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है
इसके बाद जो हुआ, उसे देख वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए, दरअसल महिला कांस्टेबल ने उसी अंदाज में विधायक आशा कुमार को थप्पड़ मार दिया. बीच बचाव को पहुंचे पुलिस कर्मी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों को अलग किया. आलम यह है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हिमाचल में मिली हार की समीक्षा करने के लिए शिमला दौरे पर आए हैं.
आशा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज
कांग्रेस मुख्यालय कार्यालय के बाहर विधायक व पुलिस कांस्टेबल के बीच हुई हाथापाई मामले में विधायक आशा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. महिला कांस्टेबल ने शिमला सदर थाने में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला पुलिसकर्मी लाजवंती रोहड़ू की रहने वाली हैं और वह ढली थाना में तैनात हैं.
राहुल गांधी के पहुंचने के बाद डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की सातवीं बार विधायक बनने वाली आशा कुमारी की शिमला में महिला पुलिसकर्मी से बहस हो गई है. बहस इतनी बढ़ गयी कि आशा कुमारी ने महिला पुलिस कर्मी को थप्पड़ तक मार दिया, जिसके बाद पुलिस कांस्टेबल ने वापस आशा कुमारी को थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि दोनों के बीच बहस क्यों हुई थी, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है.
युवा कांग्रेस नाराज
राहुल गांधी से मिलने न देने के कारण युवा कांग्रेस भी नाराज है. बिना पास के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी जिसके चलते कई कार्यकर्ताओं ने बाहर नारे भी लगाए.