नई दिल्ली. इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट शुरु होने से पहले मशहूर टैब्लॉयड अखबार द सन ने एक बड़ा खुलासा किया है. अखबार ने दावा किया है कि उसके पास ऐसे भारतीय बुकीज आए थे जिनका दावा है कि पैसे लेकर स्पॉट फिक्सिंग कर सकते थे.
एशेज सीरीज को क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित सीरीज मानी जाती है. अखबार इन बुकीज ने कहा कि वे डेढ़ करोड़ रुपए में क्रिकेट का कोई भी मैच फिक्स कर सकते हैं. इन मैचों में आईपीएल, बिगबैश और एशेज सीरीज तक शामिल है.
अखबार ने आगे बताया कि बुकीज ने दावा किया कि किस ओवर में कितने रन बनेगें या किस सेशन में कितने रन बनेंगे या फिर कितने विकेट गिरेंगे जैसी स्पॉट फिक्सिंग भी आसानी से कर सकते हैं.
अखबार ने दावा किया कि उन्होंने स्टिंग आपरेशन में बुकीज से बातचीत की. अखबार ने आईसीसी को भी इसकी जानकारी दे दी है. अखबार का दावा है वह इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे करेगा.