कांगड़ा(बैजनाथ विधानसभा). बैजनाथ की आशी चन्देल ने हिमाचल टैलेंट चैम्पियनशिप 2017 में सेकेंड रनर अप का खिताब जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया. हिमाचल टैलेंट चैम्पियनशिप 2017 में जूनियर मॉडलिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन कांगड़ा में सुनील सूफी तथा शुभम बावा द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में 5 जिलों के लगभग 200 प्रतिभगियों ने भाग लिया था.
बैजनाथ पपरोला नप के वार्ड नंबर 5 पंतेहड में रहने वाली 7 वर्षीय आशी चन्देल हिमाचल टैलेंट चैम्पियनशिप 2017 में जूनियर मॉडलिंग कम्पीटिशन के लिए पालमपुर में ऑडिशन दिया. फिर यह प्रतियोगिता पॉलिटेक्निक ऑडीटोरियम कांगडा में पहले राउंड में ट्रेडिशनल ,दूसरे राउंड वैस्टर्न प्रस्तुतियां देकर ग्रैंड फिनाले में जगह बनाई. उसके बाद फाइनल में उसने सेकेण्ड रनर अप का खिताब जीता. उसे इसके लिए मैडल तथा गिफ्ट आदि प्रदान किये गए. इससे पर आशी के माता का कहना है कि उन्होंने आशी को कभी भी किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं दिलवाई. जब कहीं संगीत बज रहा हो तो उसमें डांस करने के लिए अचानक ही उसके कदम थिरकने लगते हैं.