शिमला. शिमला जिला के रोहड़ू के रहने वाले आशीष चौहान को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. जिस पर एबीवीपी हिमाचल इकाई ने खुशी जताई है और कहा है कि इनकी अगुवाई में संगठन को मजबूती मिलेगी.
पिछले 15 सालों से आशीष संगठन में सक्रिय है. रोहड़ू में सीमा कॉलेज एससीए अध्यक्ष, जिला संयोजक, विवि इकाई अध्यक्ष, जिला संगठन मंत्री व अन्य कई अहम पदों पर जिम्मा निभा चुके हैं. आशीष चौहान को राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मिठाई बांट कर खुशी जताई गई. उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री नवीन को मिठाई खिला कर खुशी जहिर की व पटाखे फोड़े.