मंडी : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आश्रय शर्मा ने एचपीसीए अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर से पूछा है कि मंडी में क्रिकेट स्टेडियम बनाने का जो वादा उन्होंने जनता से किया था उस वादे का क्या हुआ. आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान अनुराग ठाकुर ने यहां पर क्रिकेट स्टेडियम खोलने का वायदा किया था और उसके लिए जमीन की मांग की थी.
आश्रय शर्मा के अनुसार सदर के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा ने एक के बजाय तीन स्थानों पर जमीन देख रखी है और इस बारे में अनुराग ठाकुर को कई बार सूचित भी किया जा चुका है. लेकिन आज तक अनुराग ठाकुर चयनित की गई जमीन का निरीक्षण करवाने के लिए अपनी टीमें नहीं भेज सके हैं. आश्रय शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं की कथनी और करनी में भारी अंतर है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बोलते कुछ और हैं और करते कुछ भी नहीं.
गौरतलब है कि जब अनुराग ठाकुर बीसीसीआई अध्यक्ष थे तो उस वक्त उन्होंने मंडी में क्रिकेट स्टेडियम खोलने का वादा किया था और इस बात को कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा ने हाथों-हाथ लेते हुए जमीन का चयन भी कर लिया था. हालांकि अभी अनुराग ठाकुर बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं है लेकिन एचपीसीए अध्यक्ष के नाते कांग्रेसी नेता किए हुए वायदे को पूरा करने की मांग उठा रहे हैं.