नई दिल्ली. ढाका के मौलाना भाशाली नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के मैच में भारत ने कोरिया के साथ 1-1 गोल के साथ बराबरी पर खेला. भारत की ओर से अंतिम दो मिनट में किए गए गोल ने मैच बराबरी पर रोक दिया. कोरिया पहले से ही एक अंक की बढ़त बनाए हुआ था.
शुरुआत से कोरिया ने भारत पर दबाव बनाकर रखा. भारतीय टीम मैच में बेहद रक्षात्मक नज़र आ रही थी. 41वें मिनट में कोरिया के जुंगजुन ली ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. यह बढ़त लगातार कोरिया ने बनाए रखी. लेकिन अंतिम मिनट में गुरजंत के गोल ने मैच बराबरी पर रोक दिया और भारत तकरीबन हारते हारते बच गया.
आखिरी मिनटों में भारत ने कोरियाई डिफेंस पर ख़ूब दबाव बनाकर हमले किए. जिसके बाद एक ऐसे ही शॉट से गोलकीपर के पास से गेंद छिटक गई जिसका फ़ायदा उठाते हुए गुरजंत ने गोल दागकर भारतीय टीम को हार के मुंह से निकाल लिया. वहीं भारत अब अपने सुपर चार के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को मलेशिया से भिड़ेगा. मालूम हो कि सुपर चार की दो शीर्ष टीमे फ़ाइनल में जगह बनाएंगी.