नई दिल्ली. दिवाली के दिन भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज की. ढाका में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने मलेशिया पर 6-2 की ज़बरदस्त जीत हासिल की. दिवाली के दिन यह जीत एक तोहफ़े की तरह आई. इस जीत और एक बराबरी पर ख़त्म हुए मैच के साथ भारतीय टीम 4 अंक लेकर ग्रुप में पहले पायदान पर काबिज़ हो गई है.
हालाँकि मलेशिया ने आक्रामक शुरुआत की थी. लेकिन वह भारत के मज़बूत डिफेंस को भेदने में कामयाब न हो सका. भारत की ओर से कुल 6 गोल लगे. पहले हाफ़ में आकाशदीप ने 14वें मिनट, हरमनप्रीत 19वें व उथप्पा 24वें मिनट में गोल लगाकर भारत को 3-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद 33वें मिनट में गुरजंत सिंह, एसवी सुनील 40वें और 40वें मिनट में सरदार सिंह ने गोल किए.
पिछले मैच के मुकाबले भारत इस मैच में काफ़ी बेहतर नज़र आ रहा था. जहाँ पिछले मैच में भारत सिर्फ़ डिफेंस करता दिख रहा था, वहीं इस मैच में जहाँ भारतीय टीम एक ओर मलेशिया के हमले बचा रही थी वहीं गोल भी दाग़ रही थी. मालूम हो कि पिछले मैच में भारतीय टीम ने अंतिम समय में गोल कर हार को टालते हुए मैच 1-1 पर समाप्त किया था.
भारत का सुपर 4 में अगला और अंतिम मुकाबला 21 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा.