सिरमौर(नाहन). बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने हिमाचल कांग्रेस को निशाने पर लिया है. नाहन चुनाव क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मिश्रवाला में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन आयोजित हुआ. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में बीजेपी सेंध लगाने की कोशिश कर रही है.
मीडिया से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया. कहा की आज कई लोग कांग्रेस से कूद रहे है. उन्होने कहा कि हिमाचल कांग्रेस का टिकट जिन लोगों को मिल रहा है वह भी कांग्रेस में टिकट लेने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होने कहा कि इन चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस का टिकट हार की गारंटी जब कि बीजेपी का टिकट जीत की गारंटी है.
उन्होने कहा कि जिस तरह से देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस का विकट जीरो पर गिरा है. वही इतिहास हिमाचल में भी दोहराया जाएगा. उन्होने कहा कि हिमाचल कांग्रेस हताश और निराश है क्योंकि इनके पास ना तो नेता है और ना ही नेतृत्व.
उन्होने कहा कि हिमाचल में भाजपा की लहर है और भारी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होने कहा कि प्रदेश का अल्पसंख्यक समाज भाजपा के साथ खड़ा है इसका सीधा लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिलने वाला है.