कांगड़ा(जसवां परागपुर). विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बिक्रम ठाकुर के पक्ष में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
धूमल ने कहा कि जिस सरकार के पास किसी भी वर्ग के लिये बजट नहीं है, उस सरकार के मुख्यमंत्री शिमला में बैठकर 1 दिन के अंदर 36-36 शिलान्यास कर देते हैं. यदि विकास करवाना है तो कमल खिलाना होगा और भाजपा को जितवाना होगा. सरकार बनाओ और जसवां परागपुर में मनचाहा विकास करवाओ.
धूमल ने कहा कि बिक्रम ठाकुर की केन्द्र में अच्छी पैठ है हमीरपुर को 1 नेशनल हाईवे मिला जबकि बिक्रम ठाकुर ने 4 नेशनल हाईवे स्वीकृत करवा लिये. पहाड़ पर जब ट्रेन चढ़ानी होती है तो सिंगल इंजन से काम नहीं चलता इसलिए मोदी जी ने कहा है कि केन्द्र में तो इंजन लगा दिया अब शिमला में भी भाजपा की सरकार बनाओ और डबल इंजन लगाओ.
धूमल ने कहा कि यदि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिये मोदी के नाम का सहारा लेते हैं तो बिक्रम ठाकुर को तो खुद मोदी जी ने टिकट दिया है इसलिए जसवां परागपुर क्षेत्र के लोगों को बिक्रम ठाकुर भारी मतों से जितवाना होगा.
धूमल ने कहा कि 9 अंक हमारे लिये लकी नंबर है इसलिए आज मैं 27 अक्टूबर को जसवां परागपुर क्षेत्र में आया हूं. 9 नवंबर को वोट पड़ेंगे और 18 तारीख को परिणाम आयेंगे जिसका योग भी 9 ही बनता है.