शिमला. सत्ता पर कौन काबिज होगा और किसे इसकी कमान मिलेगी? किसकी होगी हार तो किसको मिलेगा जनता का प्यार, यह जानने के लिए केवल 26 दिनों का इंतजार रह गया है.
बहरहाल इन विधानसभा चुनाव में 49,05,677 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे. इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता 24,98,174 हैं, जबकि महिला मतदाता की संख्या 24,07,503हैं. 9 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7521 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सभी पोलिंग स्टेशन में महिला पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगी.
पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि इन चुनावों में निर्वाचन आयोग ने रोनेट एप्स बनाई हैं. इलेक्शन, सुविधा सिंगल विंडो परमिशन सिस्टम,समाधान पब्लिक सिस्टम, अपडेशन ऑफ मोबाइल नंबर एप्स भी शुरू किया है. हिमाचल में 51 पोलिंग स्टेशन अति संवेदनशील हैं.
50 हजार कर्मचारी व 75 पैरा मिलिट्री फ़ोर्स की होगी तैनाती.
राज्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए केंद्र से 75 पैरा मिलिट्री फ़ोर्स मांगी है. कुल 50 हज़ार कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाएं गए हैं.
किन्नौर में सबसे कम व सोलन में सबसे अधिक मतदाता
किन्नौर के का पोलिंग बूथ सबसे कम मतदाताओं का है जिसमें केवल 6 मतदाता है. जबकि सोलन का वार्ड नंबर 72 ऐसा है जिसमे सबसे अधिक मतदाता 1889 हैं.
हिक्किम सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदाता केंद्र
लाहुल स्पीति का हिक्किम विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र है. जिसकी ऊंचाई 15500 फुट है.
यह पार्टी लड़ सकती है चुनाव
हिमाचल में कांग्रेस, बीएसपी, भारतीय जनता पार्टी, सीपीआईएम, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी राजनीतिक दल हैं जो चुनाव लड़ सकते हैं.
पड़ोसी राज्यों से की वीडियो कांफ्रेस
कैश और शराब की तस्करी तथा अन्य गैरकानूनी गति विधियों पर नजर रखी जा सके इसके लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं. मामले पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पंजाब, उत्तराखंड, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा के मुख्य सचिव, गृह विभाग, पुलिस और एक्साइज विभाग के साथ वीडियो कांफ्रेस की गई है. जिसमे सीमा पर निगरानी रखने को पुख्ता प्रबंधों पर चर्चा हुई है. जिससे चुनावी समय में कोई भी कैश और शराब जैसी तस्करी नहीं कर पायेगा. राजपूत ने बताया की पड़ोसी राज्यों के साथ बैठक की गई है, ताकि नशीली वस्तुओं और गैर कानूनी गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके.
बर्फबारी होने का भी प्रबंध
बर्फबारी होने पर मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. जनजातीय व दुर्गम क्षेत्रों के लिए जहां हैलीकॉप्टर की सुविधा रहेगी. वहीं सड़क मार्ग व रास्ते भी अवरूद्ध नहीं होने दिए जाएंगे. आयुक्त ने कहा है कि नवंबर महीने में मौसम बिगड़ने की स्थिति में लोक निर्माण विभाग को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए है. बूथ स्तर तक आयोग ने पूरी योजना तैयार की है.
शिकायतों का 24 घंटे में समाधान
आचार संहिता उल्लंघन और अनियमितताओं से जुड़ी अन्य शिकायतों का निवारण 24 घंटे में होगा.
चुनाव का शेड्यूल
.16 से 23 अक्तूबर तक नामांकन भरे जाएंगे.
.24 को भरे गए नामांकन की स्क्रूटनी
.26 को नामांकन वापिस ले सकेंगे
.9 नवम्बर को मतदान
.18 दिसम्बर को मतों की गिनती