शिमला(ग्रामीण). चुनाव मैदान में उतरे सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह और भाजपा उम्मीदवार प्रमोद शर्मा पर नियम तोड़ने को लेकर नोटिस जारी हुआ है. यह नोटिस जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर रिटर्निंग आॅफिसर भूपेंद्र कुमार अत्री ने जारी किया हैं. बताया जा रहा है कि नामांकन केंद्र पर तय लोगों से ज्यादा समर्थक आने पर इन दोनों को नोटिस दी गई है.
शिमला जिला में अब तक का यह तीसरा नोटिस है. इससे पहले कांग्रेस से बागी हुए मदन मोहन को भी नोटिस जारी हो चुका है. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार नामांकन केंद्र पर उम्मीदवार के अलावा चार अन्य लोगों को साथ लाने की इजाजत होती है. इससे ज्यादा लोग लाने की अनुमति नहीं होती.
विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को नामांकन भरा, उनके साथ पिता वीरभद्र सिंह, मां प्रतिभा सिंह और बहन अपराजिता सिंह साथ थे. इसके अलावा कुछेक करीबी भी सीएम के साथ थे. इसी वजह से निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग होने पर विक्रमादित्य पर नोटिस जारी कर दिया गया. इसी तरह प्रमोद शर्मा के साथ भी तय संख्या से ज्यादा लोग पहुंचे थे. इसलिये इन्हें भी नोटिस थमा दिया गया है.
नोडल अफसर को भी नोटिस
इनके अलावा डीएसपी सिटी को भी नोटिस दिया गया है. दरअसल सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए डीएसपी सिटी को नोडल आॅफिसर बनाया गया है. उनकी मौजूदगी में कैसे दोनों उम्मीदवारों के साथ इतने लोग अंदर आ गए. इन सबको लेकर उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है.