श्री रेणुका जी(सिरमौर). कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार ने त्रिकोणीय मुकाबले में श्री रेणुका जी विधानसभा सीट को जीत लिया है. विनय कुमार ने भाजपा प्रत्याशी बलवीर चौहान को 5,160 मतों से पराजित किया. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 51850 मतों का प्रयोग किया गया. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार को 22,028 वोट मिले. वहीं भाजपा प्रत्याशी बलवीर चौहान को 16,868 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी हृदयराम को 12,069 वोट मिले. जबकि 885 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया.
विधानसभा क्षेत्र में काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए गए थे. इस दौरान विधानसभा चुनाव में खड़े तीनों प्रत्याशी विनय कुमार हृदय राम व बलवीर चौहान भी काउंटिंग हॉल में उपस्थित थे. मतगणना का हर अपडेट लोगों को दिया जा रहा था. इसके साथ ही मीडिया केंद्र भी बनाया गया था. विनय कुमार की जीत के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया.