नई दिल्ली. गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं. बुधवार से राहुल तीन दिवसीय यात्रा पर गुजरात दौरे पर हैं.
तीन दिवसीय दौरे पर गए राहुल गाँधी 1 नवंबर को जंबूसर में जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर 2 नवंबर को व्यारा, वासदा, वापी, वलसाड, नाना पौढा जाएंगे. इसके अलावा 3 नवंबर को सूरत में जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां उनका सबसे ज्यादा ध्यान सूरत के व्यापारियों पर होगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गाँधी ने पूरी कमान संभल ली है. इस दौरे के बाद राहुल टिकट बंटवारे पर भी मंथन कर सकते हैं. जिसको लेकर 3, 4 और 5 नवंबर को बैठक भी होगी. गुजरात में दो चरणों में मतदान होने हैं. जिसमे 9 दिसंबर को 89 सीटों पर तो 14 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान होने हैं.